रोहतक:जिले में नेशनल हाईवे नंबर 9 पर सांपला शहर के फ्लाईओवर पर अचानक एक कार में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी का कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
सांपला पुलिस को कंट्रोल रूम से एक सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे नंबर 9 पर सांपला में फ्लाईओवर के ऊपर एक कार में आग लगी हुई है. जिसकी सूचना मिलते ही सांपला थाना पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने देखा कि कार धू-धू कर जल रही है.