रोहतक: कार लूट के मामलों को लेकर रोहतक पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है जो कि गुरुग्राम से गाड़ी किराए पर लेकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस को दी शिकायत के अनुसार अज्ञात युवकों द्वारा गांव काहनौर में पिछले करीब एक महीने में कार लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया गया था. दोनों ही वारदातों में काफी समानताएं पाई गई. दोनों वारादातों में कार को गुरुग्राम से बुक किया गया और काहनौर से सिवाना रोड़ पर लूटा गया.
इन मामलों को लेकर पुलिस ने छापेमारी करते हुए जींद बाईपास चौक से अशोक उर्फ शोका और उत्तम को गिरफ्तार किया, जो जींद के रहने वाले हैं. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ. पुलिस ने सोमवार को दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर हासिल किया गया ताकि और वारदातों का खुलासा हो सके.
टैक्सी की किश्त भरने के लिए शुरू की लूटपाट
वहीं दूसरी ओर वारदात का खुलासा करते हुए डीएसपी गौरखपाल राणा ने बताया कि आरोपी अशोक उर्फ शोका मुख्य आरोपी है. आरोपी अशोक ने दोनों वारदातों को अंजाम दिया है. एक वारदात में आरोपी उत्तम शामिल रहा है और एक वारदात में दो अन्य युवक शामिल रहे हैं, जो फरार चल रहे हैं. आरोपी अशोक ने लोन पर कार खरीदकर गुरुग्राम में ओला व उबर कंपनी में लगा रखी है. आरोपी गुरुग्राम में ही रहता है.
कार किराए पर लेकर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार. लॉकडाउन के दौरान टैक्सी बन्द होने के कारण अशोक की कमाई बन्द हो गई थी और वो कर्जा लेकर कार की किश्त जमा कर रहा था. कर्जे से उबरने के लिए अशोक ने अपराध का रास्ता चुना. अशोक की खुद की टैक्सी थी इसलिए उसे टैक्सी लूटना आसान लगा. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर टैक्सी लूटने की दो वारदातों को अंजाम दिया. वहीं दूसरा आरोपी उत्तम जीन्द के गांव पिल्लू खेड़ा में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. आरोपी के दो साथी फरार चल रहे हैं जिन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-खरखौदा में गली किनारे मिला शव, बिहार का रहने वाला था मृतक