रोहतक:हरियाणा के जिला रोहतक में शनिवार को जिला प्रशासन की टीम ने नेशनल हाइवे पर मकड़ौली टोल प्लाजा के नजदीक किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से तोड़ (Bulldozer broke Illegal Construction In Rohtak) दिया. दरअसल यहां दो कमरे किसान आंदोलन के दौरान चढ़ूनी गुट की तरफ से बनाए गए थे. ऐसे में प्रशासन ने वहां बने कमरों को तोड़ दिया जिसपर कार्रवाई करते हुए प्रशासन को दो से साढ़े तीन बज गए.
सबसे पहले कमरों के अंदर रखे सामान को प्रशासन और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया. इसके बाद दोनों कमरों को गिरा दिया गया. यहां बनाए गए कमरे में भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) का जिलाध्यक्ष राजू मकड़ौली बैठता (Illegal Construction In Rohtak ) था. वह टोल कर्मचारियों को धमकी देने के मामले में पहले पुलिस रिमांड पर था और बाद में सुनारिया जेल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.