रोहतक:राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) में रोहतक के गढ़ी बोहर की बहू पूजा सिहाग नांदल ने कुश्ती में कांस्य पदक हासिल (Bronze medalist Pooja Sihag) किया है. कांस्य पदक विजेता पूजा सिहाग के ससुराल में खुशी का माहौल है. बीते शनिवार की रात जैसे ही पूजा ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को शिकस्त दी वैसे ही टीवी देख रहे ससुरालवाले झूम उठे. मूलरूप से हांसी की रहने वाली पूजा की शादी पिछले साल नवंबर में रोहतक के गढ़ी बोहर के अजय नांदल के साथ हुई थी. पूजा के पति अजय भी वर्ष 2010 से पहलवानी कर रहे हैं.
पूजा सिहाग के सीआईएसएफ में कार्यरत हैं. शादी के बाद भी पूजा ने नियमित अभ्यास करना नहीं छोड़ा. वह पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक हासिल कर चुकी हैं.
इंग्लैंड के बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Birmingham Commonwealth Games 2022) में कांस्य पदक मिलने पर पूजा के पति अजय नांदल ने खुशी जाहिर करते हुए उनका हौसला बढ़ाया है. हालांकि पूरे परिवार को उम्मीद थी कि वह स्वर्ण पदक हासिल करेंगी लेकिन बर्मिंघम राष्ट्रमंडल (Birmingham Commonwealth) में ब्रॉज जीतने पर पूजा सिहाग के घर में उत्साह नजर आया.