हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

दिल्ली हिंसा पर बीजेपी सांसद, कहा- कांग्रेस और सहयोगी पार्टियों ने विशेष समुदाय के लोगों भड़काया

कुरुक्षेत्र से बीजेपी के सांसद नायब सैनी ने कहा है कि दिल्ली में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस और सहयोगी पार्टियों ने विशेष समुदाय के लोगों भड़काया है.

BJP MP Nayab Singh on Delhi violence
नायब सैनी, बीजेपी सांसद

By

Published : Feb 26, 2020, 4:35 PM IST

रोहतक: दिल्ली में हुई हिंसा और आगजनी को लेकर राजनीति तेज हो गई है. धर्म नगरी कुरुक्षेत्र से बीजेपी के सांसद नायब सैनी ने दिल्ली हिंसा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. सांसद ने कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस और सहयोगी पार्टियों ने विशेष समुदाय के लोगों भड़काया है. कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सैनी बुधवार को रोहतक पार्टी कार्यालय पहुंचे थे.

पिछले 3 दिनों से लपटों में धधक रही दिल्ली में जहां तमाम राजनीतिक दल बयानबाजी से बचते नजर आ रहे हैं. वहीं धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से बीजेपी के सांसद नायब सिंह सैनी ने अजीबोगरीब बयान दिया है. दिल्ली में हुई आगजनी के लिए बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को दोषी ठहरा है.

दिल्ली हिंसा पर बीजेपी सांसद, कहा- कांग्रेस और सहयोगी पार्टियों ने विशेष समुदाय के लोगों भड़काया

नायब सिंह सैनी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टी विशेष समुदाय के लोगों को भड़का रही है. बता दें कि बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी आज रोहतक में पहुंचे थे. क्योंकि बीजेपी संगठन में जिला अध्यक्षों का चुनाव होना है. उसी की रायसुमारी के लिए सैनी पार्टी कार्यालय में पहुंचे थे.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नागरिक संसोधन कानून को लेकर विशेष समुदाय के लोगों को कांग्रेस भड़का रही है. उन्होंने कहा ये कानून किसी की नागरिकता लेने का नहीं बल्कि देने का कानून है.

गौरतलब है कि दिल्ली में नागरिक संसोधन कानून के खिलाफ कई दिनों से प्रदर्शन हो रहा है और इसको लेकर सीएए के पक्ष और इसके खिलाफ दो गुटों में पथराव हो गया था जिसके बाद दिल्ली में आगजनी हुई और कई लोगों की जान चली गई.

ये भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा के पीछे पाकिस्तान और कांग्रेस जिम्मेदार: विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details