रोहतक: भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने जिला निगरानी समिति की बैठक ली. बैठक में उन्होंने जिले के अधिकारियों की क्लास ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इस निगरानी समिति में कुल 41 एजेंडे रखे गए थे. जिसमें से प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत योजना व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित विभिन्न विभागों की तरफ से अपने कामों का लेखा-जोखा सांसद के सामने रखा गया.
सांसद अरविंद शर्मा ने ली जिला निगरानी समिति की पहली बैठक, दिए जरूरी दिशा निर्देश. ये भी पढ़ें- 'सम्मान' के खातिर घोर अपमान! 10 दिनों से चक्कर काट रहे बुजुर्ग, नहीं मिल रही पेंशन
इस दौरान सांसद ने योजनाओं में आ रही दिक्कतों को लेकर अधिकारियों से सवाल जवाब किए और उन्हें दिशा निर्देश दिए कि जो भी कमियां योजनाओं को लेकर हैं वे उन्हें अवगत कराएं. वे किसी भी कीमत पर योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचने में कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे.
सांसद ने कहा कि उनका लक्ष्य जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है और ये सब प्रशासन के सहयोग के बगैर नहीं हो सकता इसलिए सभी को जनता के कामों के लिए संजीदगी के साथ काम करना पड़ेगा. सांसद ने कहा कि वे जनप्रतिनिधिल हैं और जनता ने उन्हें इसीलिए चुना है कि वह उनके लिए काम कर सकें.
ये भी पढ़ें- 23 दिसंबर है हरियाणा के इतिहास का काला दिन, इस दिन जिंदा जले थे 442 लोग