रोहतक: चीनी सेना द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले को लेकर जहां देश की जनता में गुस्सा है, वहीं राजनेता भी चीन को सबक सिखाने की बात कह रहे हैं. रोहतक पहुंचे बीजेपी सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि इस तरह की घटना का खामियाजा चीन को भुगतना पड़ेगा, चीन ने हमारे देश को धोखा दिया है.
डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि बॉर्डर पर तनाव को देखते हुए चीन व भारत की सेना की आधिकारिक स्तर पर बातचीत चल रही थी, लेकिन ऐसे में चीन ने जिस तरह से हमारे सैनिकों पर हमला किया है, वो देश के साथ धोखा है. जिसके चलते हमारे सैनिक शहीद हो गए. इस धोखे को देश बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा और इसका खामियाजा चीन को भुगतना पड़ेगा. बता दें कि, 15 जून की रात लद्दाख की गलवान घाटी में एलएसी पर चीन और भारत की सेना में हिंसक झड़प हुई थी. इस हिंसा में भारत के 20 जवान शहीद हो गए और 35 से ज्यादा चीनी सैनिक भी हताहत हुए हैं.