रोहतक: शहर में रविवार को मैं भी चौकीदार प्रोग्राम में पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह को एक सवाल का जवाब देते नहीं बना.उनसे पत्रकार ने पूछा कि अगर चौकीदार मजबूत है तो हमला क्यों हुआ? इस सवाल के जवाब में चौधरी बीरेंद्र सिंह को असमंजस में डाल दिया.
पत्थरबाज हमारे नागरिक, फौज को नियंत्रित करना पड़ता है- केंद्रीय मंत्री - रोहतक
शहर में रविवार को मैं भी चौकीदार प्रोग्राम में पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह को एक सवाल का जवाब देते नहीं बना.
![पत्थरबाज हमारे नागरिक, फौज को नियंत्रित करना पड़ता है- केंद्रीय मंत्री](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2863050-405-ef53330c-bdec-4e73-9d98-5f47308879c4.jpg)
चौधरी बीरेंद्र सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री
मैं भी चौकीदार प्रोग्राम में पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह
उन्होंने कहा कि आप चौकीदार को क्या मानते हैं? क्या चौकीदार के जागते हुए में काट-बाट नहीं हो सकती? उन्होंने आगे कहा कि क्या आप चौकीदार से ये उम्मीद करते हो कि पत्थरबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ तसद्दुत किया जाए?
चौधरी बीरेंद्र सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री
उन्होंने कहा कि वो हमारे नागरिक हैं इसलिए हमारी फौज को भी बहुत हद तक नियंत्रित करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि ये जो चीजे हैं वो बेसिक हैं.उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर भेजे गए संदेश को कूटनीति का हिस्सा बताया.