रोहतक: बरोदा विधानसभा में चुनाव प्रचार करने के लिए जा रहे हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी योगेश्वर दत्त को आशीर्वाद दे देना चाहिए. ऐसे देश के सिरमौर प्रत्याशी को ही जीतना चाहिए.
धनखड़ रोहतक जिले में मकड़ौली टोल पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि योगेश्वर दत्त जैसा उम्मीदवार पूरे बरोदा विधानसभा में कोई नहीं है. योगेश्वर के सीने पर ओलंपिक का पदक, पदम श्री अवार्ड, अर्जुन अवार्ड जगमगा रहे हैं.