हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

प्रदेश में बुलेट ट्रेन की स्पीड से बढ़ा है अपराध, भ्रष्टाचार व कर्ज- हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जजपा-भाजपा सरकार के कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 100 दिनों में प्रदेश में बुलेट ट्रेन की स्पीड से भ्रष्टाचार, अपराध और कर्ज बढ़ा है, ना तो युवाओं के रोजगार के लिए कोई रोडमेप तैयार किया गया है और ना ही किसानों के लिए कोई योजनाएं तैयार की गई.

bhupinder singh hooda
bhupinder singh hooda

By

Published : Feb 9, 2020, 4:13 PM IST

रोहतक: भारतीय जनता पार्टी अपने 100 दिन के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए विकास कार्य गिनवाने में जुटी हुई है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस 100 दिन के कार्यकाल को केवल नाकारा बता रहे हैं.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज अपने रोहतक स्थित आवास पर भाजपा के 100 दिन के कार्यकाल के संबंध में पत्रकार वार्ता की. उन्होंने कहा जिस तरह से भाजपा में विस्फोट हो रहा है जल्दी यह सरकार अपने बोझ से ढ़ह जाएगी. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 100 दिन में से 20 दिन तो मौजूदा सरकार ने मंत्रिमंडल बनाने में गंवा दिए और उसके बाद 15 दिन विभागों के बंटवारे को लेकर इनकी लड़ाई चलती रही. उन्होंने कहा कि 15 दिन दिल्ली चुनाव में यह सरकार व्यस्त रहे. यही नहीं अब 15 दिन प्री बजट पर चर्चा करने में जुटे हुए है. फिर किस तरह से भाजपा दावा कर रही है कि इन 100 दिनों में उन्होंने प्रदेश के लिए विकास के काम किए.

सुनिए पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान.

साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली 5 साल की सरकार में केवल घोटालों पर घोटाले हुए हैं और उसमें से सबसे बड़ा घोटाला धान खरीद का है. उन्होंने कहा कि आरटीआई में जवाब दिया गया है कि 75 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान की पैदावार हुई है जबकि यह बिल्कुल असंभव है. इस मामले की जांच सीबीआई से की जानी चाहिए. अगर 1 एकड़ में 75 क्विंटल धान पैदावार हो सकती है और अगर मेरे प्रदेश का किसान इतना प्रगतिशील है, तो मैं किसी भी जांच की मांग नहीं करता.

ये भी पढ़ेंः- रोडवेज बेड़े में मार्च तक शामिल की जाएंगी 300 नई बसें- मूलचंद शर्मा

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल प्रदेश पर कर्ज का बोझ लादा है. कांग्रेस सरकार के दौरान जो 64000 करोड़ था वह अब बढ़कर 1लाख 81 हजार करोड़ रुपए हो गया है. भाजपा दावा कर रही है कि बड़ी तेजी से प्रदेश का विकास हो रहा है, लेकिन अगर वास्तविकता देखी जाए तो प्रदेश में बुलेट ट्रेन की स्पीड से भ्रष्टाचार, अपराध और कर्ज बढ़ा है, ना ही तो युवाओं के रोजगार के लिए कोई रोडमेप में तैयार किया गया है और ना ही किसानों के लिए कोई योजनाएं तैयार की गई.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अंदरूनी विस्फोट होने वाला है और यह सरकार अपने ही बोझ से जल्द ही ढ़ह जाएगी. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि मेरे जेल में जाने की बात छोड़ कर के अपने परिवार और अपने बारे में सोचें. अगर उन्होंने अच्छे वकील किए होते तो शायद आज उनके पिता और भाई जेल में ना होते.

ये भी पढ़ेंः- 50 करोड़ की लागत से बनी मल्टीलेवल पार्किंग बनी नशेड़ियों का अड्डा, नहीं लगाए गए CCTV

ABOUT THE AUTHOR

...view details