रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं पूरी ताकत झोंक दी है. सभी नेता चुनाव प्रचार को लेकर नए-नए तरीके अपना रहे हैं. वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि अगर समय मिलेगा तो वे अपने विधानसभा क्षेत्र गढ़ी सांपला किलोई में चुनाव प्रचार करने जाएंगे अन्यथा उनका चुनाव विधानसभा की जनता ही लड़ेगी.
हुड्डा नहीं जनता लड़ रही चुनाव
बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे. वहां मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने कार्यकर्ताओं से चुनाव में प्रचार करने की अपील की. साथ ही हुड्डा ने कहा कि उनका चुनाव हमेशा जनता लड़ती है और गढ़ी सांपला किलोई की जनता ने उन्हें फ्री कर दिया है. जनता ही उनका चुनाव लड़ेगी और वे पूरे प्रदेश में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.