रोहतक: अग्निपथ योजना के विरोध में जहां देशभर के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं तो वहीं हरियाणा से किसान नेता गुरनाम सिंह ने भी इस योजना को जमकर विरोध करते हुए युवाओं का समर्थन किया है. योजना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन भी खुलकर सामने आ गई (Bharatiya Kisan Union Rohtak Demonstration) है. इसी कड़ी में जिला रोहतक में विरोध प्रदर्शन भी किया गया. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी व किसान शुक्रवार को रोहतक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं.
'अग्निपथ योजना युवाओं के साथ धोखा': उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस योजना को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए क्योंकि यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ (Demonstration against Agnipath scheme) है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती करने की योजना बनाई है. जिसके तहत 4 साल तक अग्निवीर भर्ती किए जाएंगे. जिनमें से 25 प्रतिशत को ही स्थाई नौकरी पर लिया जाएगा.
इसी पर गुरनाम सिंह चढूनी का कहना है कि अग्निपथ योजना युवाओं के साथ धोखा (Gurnam Singh Charuni on Agnipath scheme) है. उन्होंने कहा कि पहले कोरोना महामारी के नाम पर 3 साल तक सेना भर्ती नहीं हुई और अब सरकार यह योजना ले कर आई है. वहीं इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.