रोहतकः महम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने अग्निपथ योजना को देश व युवाओं के भविष्य के लिए बेहद खतरनाक करार दिया (Balraj Kundu on Agneepath Scheme) है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अपील की है कि इस योजना को तुरंत प्रभाव से वापस लिया (Balraj Kundu Press Conference In Rohtak) जाए. सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने हरियाणा पुलिस समेत अन्य कई पेंडिंग पड़ी भर्तियों के मामले को भी पूरजोर तरीके से उठाया और युवाओं को रोजगार देने में विफल साबित हो रही भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की नीयत के साथ एचएसएससी की सार्थकता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया.
बलराज कुंडू ने सरकार को दी ये चेतावनी: उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं को साथ लेकर वे आगामी 22 जून को पंचकुला पहुंचेंगे और एचएसएससी दफ्तर को ताला लगाएंगे क्योंकि एचएसएससी ने हरियाणा के नौजवानों के भविष्य को अंधकार में धकेलने के सिवाय कोई काम नहीं उठाया है. महम के विधायक ने कहा कि हरियाणा पुलिस की भर्ती हो या अन्य दूसरी कोई भर्ती, एचएसएससी किसी भी भर्ती को पूरा कर पाने में विफल रहा है और उसके ढुलमुल रवैये ने युवा वर्ग को धक्के खाने के लिये सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया है.
हरियाणा देशभर में बेरोजगारी में नंबर 1:उन्होंने कहा कि कितने दुर्भाग्य की बात है कि आज हरियाणा देशभर में बेरोजगारी में नंबर 1 पोजीशन पर आ खड़ा हुआ है और सरकार को इसकी रत्ती भर भी चिंता नहीं है और न ही एचएसएससी को कोई परवाह है. ऐसे में युवाओं के पास एचएसएससी दफ्तर को ताला मारने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है. एक सवाल के जवाब में बलराज कुंडू ने कहा कि उन्हें तो ये ही समझ नहीं आ रहा है कि सिर्फ 4 साल के लिए युवाओं को अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती करके सरकार आखिर किसका भला करना चाहती है जबकि सेना में एक सिपाही को तैयार करने में अमूमन 7 साल का वक्त लगता है.