रोहतक:रोहतक में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है.
अशोक तंवर का हुड्डा पर निशाना, देखें वीडियो अलग कमेटी बनाने का कोई औचित्य नहीं- तंवर
अशोक तंवर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा महा परिवर्तन रैली में अलग कमेटी बनाकर फैसला करने के सवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि किसी की अलग कमेटी बनाने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि आलाकमान जो फैसला करता है, वही सब को मान्य होगा.
कांग्रेस में फूट- तंवर
साथ ही उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बदलने की बात को इशारों-इशारों में समझाते हुए कहा कि किसी भी परिवर्तन की कोई संभावना नहीं है. अशोक तंवर ने माना कि कांग्रेस में फूट ना होती तो भाजपा इसका फायदा उठाकर लोकसभा में 10 की 10 सीटें ना जीतती.
कांग्रेस का मेनिफेस्टो जनता हाईकमान तय करेगा- तंवर
उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा की परिवर्तन रैली में मेनिफेस्टो बनाने की बात पर भी कहा कि पार्टी का घोषणा पत्र आम जनता से पूछकर हाईकमान तय करेगा. उन्होंने रैली में हाईकमान पर दबाव बनाने के सवाल पर कहा कि आलाकमान किसी का दबाव नहीं मानती और वो अपनी मर्जी से काम करती है. उन्होंने कहा कि अच्छे व्यक्तित्व के व्यक्ति को कांग्रेस टिकट देने में प्राथमिकता देगी.
जेटली के निधन पर जताया दुख
उन्होंने बीजेपी के नेता अरुण जेटली के निधन पर भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी पार्टी जरूर अलग है, विचारधारा भी अलग हो सकती है लेकिन अरुण जेटली एक अच्छे व्यक्ति थे और भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
'कश्मीर के हालात ठीक नहीं'
राहुल गांधी को एयरपोर्ट पर रोकने के सवाल पर भी उन्होंने कहा कि उन्हें रोकना इसका मतलब कश्मीर के हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि वहां के राज्यपाल ने स्वयं उन्हें निमंत्रण दिया था कि वो आकर कश्मीर के हालात देख सकते हैं लेकिन बाद में उन्हें रोकना इसका यही मतलब हो सकता है. साथ ही उन्होंने धारा 370 पर भी कहा कि जो पार्टी का निर्णय है वही मेरा स्टैंड है.