रोहतक: भारत सरकार ने जहां चीन को सबक सिखाने के लिए टिक-टॉक, लाइकी समेत 59 चायनीज एप पर बैन लगाया है, वहीं दूसरी ओर हरियाणा के नेताओं को ये मनोरंजन के साधन नजर आते हैं. पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने सरकार को कठघरे में खड़े करते हुए कहा है कि सरकार मनोरंजन के साधन टिक-टॉक और लायकी जैसे एप पर बैन लगा रही है. वहीं पेटीएम, ओपो, वीवो, जोमेटो पर प्रतिबंद क्यों नहीं लगाया जा रहा. पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को रोहतक में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे.
'भाजपा नेताओं का पैसा लगा है पेटीएम में'
उनका कहना है कि भाजपा नेताओं का पैसा पेटीएम में लगा है इसलिए सरकार इसे बैन नहीं करना चाहती. उन्होंने कहा कि चीन की कमर तोड़नी है तो पेटीएम को बैन किया जाए. तंवर ने कहा कि सरकार द्वारा टिक-टॉक और लाइकी को बैन करने से कुछ नहीं होगा. सरकार किसकी आंखों में धूल झोंक रही है ये बताए. जो लोग सर्जिकल स्ट्राइक करने की बात करते थे, चीन का नाम आते ही वो बातें खत्म हो गई. इस मामले में प्रधानमंत्री ने तो चीन का नाम लेने में भी काफी दिन लगा दिए और चीन भारत की सरजमीं पर कब्जा करता रहा.