हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हमें बूथ कैप्चरिंग की कोई जरूरत नहीं- अरविंद शर्मा - rohtak

अरविंद शर्मा ने कहा कि बूथ कैप्चरिंग वो करते हैं, जिनके पास वोट नहीं होता, उनके पास जनता का सहयोग है, जो 23 मई को सामने आ जाएगा.

अरविंद शर्मा, बीजेपी प्रत्याशी, रोहतक

By

Published : May 13, 2019, 11:56 PM IST

रोहतक:कांग्रेस, बीजेपी पर रोहतक लोकसभा के चुनाव में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगा रही है, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा का कहना है कि बूथ कैप्चरिंग वो करते हैं, जिनके पास वोट नहीं होता, उनके पास जनता का सहयोग है, जो 23 मई को सामने आ जाएगा. अरविंद शर्मा मतदान के बाद आज रिलेक्स मूड में नजर आए.

अरविंद शर्मा, बीजेपी प्रत्याशी, रोहतक

शर्मा ने कहा कि वो मतदान के बाद कुछ रिलेक्स हैं, लेकिन उनकी मेहनत इसी तरह जारी रहेगी. कार्यकर्ता उनके पास आ रहे हैं, वे सभी की सुन रहे हैं. उनका मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बम्पर मतदान कर जनता ने सहयोग किया है, उसके लिए वे धन्यवाद करते हैं और 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो कार्यकर्ता और मतदाताओं की मेहनत दिखाई देगी.

उन्होंने कहा कि वे नतीजों के प्रति काफी उत्साहित हैं और उसी का इंतजार हो रहा है. उन्होंने कांग्रेस के बूथ कैप्चरिंग के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जिनके पास मत नहीं होते वही इस तरह का काम करते हैं, बीजेपी के पास जनता है, ऐसे में वे क्यों अपने चुनाव को डिस्टर्ब क्यों करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details