हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सीएम मनोहर लाल का हेलीकॉप्टर देख पुलिस वैन पर चढ़ी बुजुर्ग महिला किसान, देखिए आगे क्या हुआ - रोहतक सीएम खट्टर दौरा महिला विरोध

रोहतक की मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में सीएम का हेलीकॉप्टर देख एक बुजुर्ग महिला पुलिस वैन पर चढ़ गई और सरकार विरोधी नारे लगाने लगी. इस दौरान मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी रही.

rohtak cm khattar visit farmers protest
rohtak cm khattar visit farmers protest

By

Published : Apr 3, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 9:51 PM IST

रोहतक:मुख्यमंत्री मनोहर लाल के रोहतक दौरे के दौरान बवाल मच गया. सीएम के हेलीकॉप्टर को आज रोहतक के बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में उतरना था, लेकिन उससे पहले ही भारी संख्या में महिला किसान वहां पहुंच गई और पुलिस से उनका आमना-सामना हो गया.

इस दौरान मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में सीएम का हेलीकॉप्टर देख एक बुजुर्ग महिला पुलिस वालों की गाड़ी पर चढ़ गई और नारे लगाने लगी. महिला की उम्र लगभग 80 साल बताई जा रही है.

सीएम का हेलीकॉप्टर देख पुलिस वैन पर चढ़ी बुजुर्ग महिला किसान, देखिए आगे क्या हुआ

बुजुर्ग महिला के पुलिस वालों की गाड़ी पर चढ़ते ही पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई. जैसे-तैसे पुलिस कर्मियों ने महिला को गाड़ी से नीचे उतारा. इस दौरान वहां पर मौजूद बाकी किसान लगातार प्रदर्शन करते रहे.

ये था सीएम का कार्यक्रम

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा के पिता की शोक सभा में पहुंचाना था. इसके लिए सीएम मनोहर लाल का हेलीकॉप्टर बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में उतारा जाना था, लेकिन जैसे ही किसानों को सीएम के आने की सूचना मिली भारी संख्या में महिला किसान वहां पहुंच गई और पुलिस से उनका आमना-सामना हो गया.

सीएम के रोहतक दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, लेकिन किसान पहले से ही इस बात का ऐलान कर चुके थे कि वो सीएम के कार्यक्रम का विरोध करेंगे. किसानों ने साफ कहा था कि वो किसी भी हालत में सीएम के हेलीकॉप्टर को बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में उतरने नहीं देंगे.

ये भी पढ़ें:नूंह स्वास्थ्य विभाग के पास भरपूर मात्रा में उपलब्ध है निमोनिया की वैक्सीन

Last Updated : Jun 7, 2021, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details