हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा के अमित पंघाल ने जर्मनी में बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड - amit panghal won gold in boxing

अमित पंघाल ने जर्मनी के कोलोन में चल रहे बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीत लिया है. शनिवार को 52 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में उनके प्रतिद्वंदी जर्मनी के प्लेयर अर्गिश्ती टेरेटियन ने नाम वापस ले लिया. जिसकी वजह से बिना मैच खेले ही पंघाल ने गोल्ड जीत लिया.

amit panghal won gold medal
अमित पंघाल ने जर्मनी में बॉक्सिंग वर्ल्ड कप

By

Published : Dec 20, 2020, 7:52 AM IST

Updated : Dec 20, 2020, 7:58 AM IST

चंडीगढ़/रोहतक:भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल ने जर्मनी के कोलोन में चल रहे बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीत लिया है. शनिवार को 52 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में उनके प्रतिद्वंदी जर्मनी के प्लेयर अर्गिश्ती टेरेटियन ने नाम वापस ले लिया. जिसकी वजह से बिना मैच खेले ही पंघाल ने गोल्ड जीत लिया. पंघाल को जर्मनी के बॉक्सर अर्गिश्ती टेरेटियन ने वॉकओवर दे दिया.

पंघाल के अलावा सतीश कुमार (91 किग्रा) चोट की वजह से नहीं खेल सके और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. सतीश शुक्रवार को सेमीफाइनल में फ्रांस के जामिली डिनि मोइजे को हराकर फाइनल में पहुंचे थे. चोट की वजह से उन्हें जर्मनी के नेल्वी टायफैक को वॉकओवर देना पड़ा.

पूर्व सीएम ने दी बधाई

बॉक्सर अमित पंघाल की इस उपलब्धि पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी उन्हें बधाई दी. हुड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि अमित ने गोल्ड जीतकर हरियाणा प्रदेश के गौरवान्वित किया है. उन्हें जीत की बधाई.

खास बात ये है कि अमित पंघाल हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले हैं. किसान परिवार में जन्मे अमित अब तक 2018 के एशियन गेम्स और 2018 के ही कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. उनकी गिनती अब दुनिया के सबसे मुक्केबाजों में भी होने लगी है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में पिता की मदद कर रहा हरियाणा का ये चैंपियन बॉक्सर

फाइनल में पहुंचे साक्षी और मनीषा
महिला वर्ग में साक्षी मलिक और मनीषा (57 किग्रा) ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. गोल्ड मेडल के लिए अब इन दोनों मुक्केबाजों के बीच मुकाबला होगा. मनीषा ने विश्व चैंपियनशिप में दो बार की चैम्पियन सोनिया लाठेर को 5-0 से हराया था. वहीं, साक्षी ने जर्मनी की रमोना ग्राफ को 4-1 से शिकस्त दी थी.

ये भी पढ़ें-विश्व रैंकिंग में बॉक्सर अमित पंघाल और मंजू रानी का जलवा, पहले और दूसरे स्थान पर काबिज

Last Updated : Dec 20, 2020, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details