चंडीगढ़/रोहतक:भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल ने जर्मनी के कोलोन में चल रहे बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीत लिया है. शनिवार को 52 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में उनके प्रतिद्वंदी जर्मनी के प्लेयर अर्गिश्ती टेरेटियन ने नाम वापस ले लिया. जिसकी वजह से बिना मैच खेले ही पंघाल ने गोल्ड जीत लिया. पंघाल को जर्मनी के बॉक्सर अर्गिश्ती टेरेटियन ने वॉकओवर दे दिया.
पंघाल के अलावा सतीश कुमार (91 किग्रा) चोट की वजह से नहीं खेल सके और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. सतीश शुक्रवार को सेमीफाइनल में फ्रांस के जामिली डिनि मोइजे को हराकर फाइनल में पहुंचे थे. चोट की वजह से उन्हें जर्मनी के नेल्वी टायफैक को वॉकओवर देना पड़ा.
पूर्व सीएम ने दी बधाई
बॉक्सर अमित पंघाल की इस उपलब्धि पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी उन्हें बधाई दी. हुड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि अमित ने गोल्ड जीतकर हरियाणा प्रदेश के गौरवान्वित किया है. उन्हें जीत की बधाई.