हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

'बर्थडे' मनाकर फंसे दीपेंद्र हुड्डा, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप - कांग्रेस प्रत्याशी

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, ये एक बर्थडे सेलिब्रेशन था.

दीपेंद्र हुड्डा पंजाबी समुदाए के कार्यक्रम में पहुंचे

By

Published : May 11, 2019, 9:02 PM IST

रोहतकः लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा सांसद दीपेंद्र हुड्डा शनिवार को प्रचार बंद होने के बावजूद भी पंजाबी समुदाए के कार्यक्रम में पहुंचे. जानकारी के मुताबित दीपेंद्र हुड्डा मदन लाल धींगड़ा सामुदायिक केंद्र में पहुंचे थे, यहां पंजाबी समुदाय का कार्यक्रम का आयोजन एडवोकेट मनमोहन सिक्का ने किया था.

इसकी जानकारी चुनाव आयोग तक पहुंची तो फ्लाइंग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचे फ्लाइंग स्क्वायड के इंचार्ज बीएस सिंधु ने कहा कि उन्होंने इस पूरी घटना की सूचना एसडीएम को दे दी है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम खत्म होने तक पुलिस नहीं पहुंची. उन्होंने का कि मामले की जांच की जा रही है.

ये कार्यक्रम मनमोहन सिक्का ने कराया था. उन्होंने कहा कि मेरा जन्मदिन 9 मई को था, काम पर होने की वजह से वह जन्मदिन नहीं मना पाया. आज जन्मदिन मना रहा हूं, इसलिए दीपेंद्र हुड्डा जन्मदिन में शामिल होने आए हैं.

दीपेंद्र हुड्डा पंजाबी समुदाए के कार्यक्रम में पहुंचे

बर्थडे सेलिब्रेशन का कार्यक्रम
दीपेंद्र हुड्डा ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, ये एक बर्थडे सेलिब्रेशन था, उस कार्यक्रम में आया था.

पारिवारिक मिलन समारोह कहकर करवाई थी बुकिंग
वहीं सामुदायिक केंद्र कर्मी ने कहा कि पारिवारिक मिलन समारोह के नाम पर बुकिंग करवाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details