हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Agniveer Recruitment Haryana: अग्निवीरों के लिए सेना की भर्ती रैली, रोहतक में 28 नवंबर से होगी शुरू - अग्निवीरों के लिए सेना की भर्ती रैली

रोहतक के राजीव गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में झज्जर, रोहतक, पानीपत व सोनीपत के अभ्यर्थियों के लिए आगामी 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक सेना की भर्ती की (Agniveer Recruitment Haryana) जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

Agniveer Recruitment Haryana:
Agniveer Recruitment Haryana:

By

Published : Sep 13, 2022, 5:41 PM IST

रोहतक: रोहतक के राजीव गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में झज्जर, रोहतक, पानीपत व सोनीपत के अभ्यर्थियों के लिए आगामी 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक सेना की भर्ती की (Agniveer Recruitment Haryana) जाएगी. सेना भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए आवेदन करने वालों को एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों दारा रजिस्टर की गयी ई मेल आईडी पर 25 अक्टूबर 2022 से भेजे (Agniveer bharati in Rohtak) जायेंगे.

उन्होंने बताया कि इस बारे अधिक जानकारी www.joinindianarmy.nic.com वेब साइट पर हासिल की जा सकती है. बता दें कि भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज लाना अनिवार्य है. अन्यथा भर्ती मे भाग नहीं लेने दिया जाएगा. आवश्यक दस्तावेजों में एडमिट कार्ड, ऑरिजनल शैक्षणिक प्रमाणपत्र, ओपन स्कूल प्रमाणपत्र के साथ टीसी/एसएलसी प्रमाणपत्र जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ होना चाहिए.

इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र व मूल निवास प्रमाणपत्र, एफिडेविट (प्रारूप www.joinindianarmy.nic.com वेब साइट पर है), अविवाहित प्रमाण पत्र,चरित्र प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक, 20 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी अभ्यर्थियों के पास होने चाहिए. उन्होंने कहा की उपरोक्त सभी कागजातों की 2 अतिरिक्त फोटो कॉपी लेकर आना भी अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें:25 नवंबर से 11 दिसंबर तक होगी अग्निवीरों की खुली भर्ती, एक अगस्त उम्मीदवारों को करवाना होगा रजिस्ट्रेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details