रोहतक: जनता कॉलोनी में माता-पिता की गोली मारकर हत्या करने वाले बेटे का सीसीटीवी फुटेज (Rohtak Double Murder CCTV Video) सामने आया है. हत्या के बाद वो तेजी से घर से निकलता हुआ सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी बेटा फरार है. शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है.
गौरतलब है कि जनता कॉलोनी स्थित तारा होटल के मालिक चंद्रभान और उसकी पत्नी निशा की शनिवार की अल सुबह घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दोनों के शव कमरे में लहूलुहान हालत में मिले थे. इस हत्याकांड में बेटे तरूण का ही नाम सामने आया, जो वारदात के बाद से फरार चल रहा है. पुलिस टीम ने घर में मौजूद तरूण की पत्नी से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि यह हत्याकांड प्रॉपर्टी की वजह से हुआ. तरूण होटल को अपने नाम करवाना चाहता था.
जानकारी के मुताबिक जनता कॉलोनी में तारा होटल के मालिक चंद्रभान और उनकी पत्नी निशा शनिवार सुबह करीब 4 बजे घर पर सो रहे थे. इसी दौरान बेटे तरूण ने दोनों को गोली मार दी और फरार हो (Double Murder In Rohtak ) गया. आरोपी बेटा शराब के नशे में था. जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया उस समय आरोपी की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ छत पर बने कमरे में सो रही थी. जब गोलियों की आवाज सुनाई दी तो वह नीचे आई और वारदात का पता लगा. अपने सास-ससुर के शवों को देखकर वह भी अवाक रह गई. इसके बाद उसने फोन करके पुलिस को सूचना दी.