रोहतक: इंडियन नेशनल लोकदल ने वरिष्ठ नेता अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटला और अर्जुन चौटाला लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इसके संकेत अभय चौटाला ने दिए हैं.
अभय चौटाला के बेटे कर्ण और अर्जुन लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! - इंडियन नेशनल लोकदल
इंडियन नेशनल लोकदल ने वरिष्ठ नेता अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटला और अर्जुन चौटाला लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इसके संकेत अभय चौटाला ने दिए हैं.
![अभय चौटाला के बेटे कर्ण और अर्जुन लड़ेंगे लोकसभा चुनाव!](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2820001-103-479ca065-0187-4a79-9147-61e1a1363c7f.jpg)
बता दें कि लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी की आज पीएसी की बैठक रोहतक में हुई. इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों के लेकर मंथन किया गया. उम्मीदवारों की सूची तैयार की गई जिस पर अंतिम फैसला इनेलो अध्यक्ष ओपी चौटाला लेंगे. कर्ण चौटला और अर्जुन चौटाला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे इसका पता तो पार्टी की लिस्ट आने के बाद ही पता चलेगा.
बता दें कि कर्ण चौटाला, अभय चौटाला के बड़े बेटे हैं और अर्जुन चौटाला छोटे. अर्जुन चौटाला इनेलो की छात्र इकाई आईएनएलडी स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन (आईसो) के अध्यक्ष है.