रोहतक: इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला रविवार को राष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी शिक्षा से मुलाकात करने उनके घर इंदरगढ़ गांव पहुंचे. बता दें कि, वुशु खिलाड़ी शिक्षा की मनरेगा में मजदूरी करते हुए वीडियो सामने आई थी जिसके बाद हरियाणा सरकार की काफी आलोचना हुई थी. इसके बाद केंद्र सरकार की तरफ से वुशु खिलाड़ी शिक्षा को आर्थिक सहायता दी गई थी. रविवार को शिक्षा के घर पहुंचे इनेले विधायक अभय चौटाला ने राष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी की हालत पर अफसोस जताते हुए सरकार को खूब कौसा.
वुशु खिलाड़ी को हर महीने देंगे 15 हजार रु
उन्होंने कहा कि खबरों के माध्यम से जितना खिलाड़ी के बारे में सुना था उससे कहीं अधिक हालात खराब है. उन्होंने वुशु खिलाड़ी के परिजनों को आश्वस्त करते हुए हर संभव मदद का वायदा किया. उन्होंने शिक्षा को 15000 रुपये हर महीने सहायता देने की घोषणा भी की. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि सबसे बेहतर खेल नीति होने का दम भरने वाली सरकार के राज में आज खिलाड़ी मजदूरी करने के मजबूर हैं.
न्होंने कहा कि प्रदेश में खिलाड़ियों और शहीदों की अनदेखी हो रही है. चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश की खेल नीति को खत्म करने में हुड्डा का हाथ है. उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश जवान और खिलाड़ियों के नाम से जाना जाता है, लेकिन प्रदेश में खिलाड़ियों की जो दुर्गति हुई है इससे पहले कभी नहीं हुई.