रोहतक:हरियाणा में आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने ईटीवी भारत से बात कर ये जानकारी दी. लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जेजेपी के साथ गठबंधन किया था. इस गठबंधन का हरियाणा में कोई असर नहीं हुआ. दोनों पार्टी साथ चुनाव लड़कर एक भी सीट नहीं जीत पाई. इस चुनाव में 10 की 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की.
जेजेपी के बाद AAP के बदले तेवर, हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला - etvbharat
आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान नवीन जयहिंद ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.
आप पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद
नवीन जयहिंद का कहना है कि गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए हुआ था. विधानसभा चुनाव में पार्टी सारी सीटों पर अपने संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है. वहीं अन्य पार्टियों पर हमला करते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में सीधा मुकाबला बीजेपी से है. अन्य कोई पार्टी मुकाबले में नहीं है.