रोहतक:आप विधायक संदीप कुमार ने मजदूरों के परिजनों को सांत्वना दी और सरकार से मांग की है कि जिन 4 मजदूरों की मौत हुई है उसके जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी हो.
इस दौरान विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को पीड़ित परिवारों को नौकरी देनी चाहिये और उचित मुआवजा भी दिया जाये. अगर ऐसा नहीं हुआ तो रोहतक को श्मशान बना देंगे. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को निकम्मा तक करार दे दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम ने सीवर की सफाई के लिये 200 मशीनें खरीदी थीं लेकिन एक भी सड़क पर नहीं है ये एक बहुत बड़ा स्कैम है. दिल्ली में हमारी सरकार नहीं बनियों की सरकार है.