हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

आप विधायक का विवादित बयान, कहा- 'न्याय नहीं मिला तो रोहतक को बना देंगे श्मशान' - kejriwal

रोहतक में चार मजदूरों की मौत के बाद राजनेताओं का आना शुरू हो गया है. गुरुवार को दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके से आप के विधायक संदीप कुमार भी रोहतक पीजीआई पहुंचे और पीड़ित परिवारवालों से मिले. वहीं इस दौरान उन्होंने एक विवादित बयान भी दे डाला.

aap mla sandeep kumar

By

Published : Jun 27, 2019, 10:05 PM IST

रोहतक:आप विधायक संदीप कुमार ने मजदूरों के परिजनों को सांत्वना दी और सरकार से मांग की है कि जिन 4 मजदूरों की मौत हुई है उसके जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी हो.

इस दौरान विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को पीड़ित परिवारों को नौकरी देनी चाहिये और उचित मुआवजा भी दिया जाये. अगर ऐसा नहीं हुआ तो रोहतक को श्मशान बना देंगे. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को निकम्मा तक करार दे दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम ने सीवर की सफाई के लिये 200 मशीनें खरीदी थीं लेकिन एक भी सड़क पर नहीं है ये एक बहुत बड़ा स्कैम है. दिल्ली में हमारी सरकार नहीं बनियों की सरकार है.

सुनिए क्या कहा आप विधायक ने.

वहीं जिला उपायुक्त आरएस वर्मा ने कहा कि सरकार की संवेदानाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं. सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि, जो कर्मचारी स्थायी थे उसके परिवार को सरकारी नौकरी और जो कर्मचारी ठेके पर लगे हुए थे उनके परिवार के एक सदस्य को डेली वेजिज पर सरकार की नीति के अनुसार नौकरी दी जाएगी.

बता दें कि रोहतक में बुधवार को बगैर सुरक्षा उपकरणों के सीवर के डिस्पोजल पंप की सफाई करने उतरे जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों समेत चार की मौत हो गई थी. मृतकों में कैथल निवासी अनिल, बिहार निवासी संजय, रोहतक के धर्मेंद्र और रणजीत शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details