रोहतक:आम आदमी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद अशोक तंवर (Aam Aadmi Party leader Ashok Tanwar) ने भाजपा सरकार (Ashok Tanwar target BJP) और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा (Ashok Tanwar target Congress) है. अशोक तंवर ने कहा कि बीजेपी का यूक्रेन से भी बुरा हाल होगा. जिस प्रकार यूक्रेन तबाह कर दिया गया है, उसी प्रकार जनता भी बीजेपी को तबाह कर देगी और जब जनता मिसाइल छोड़ेगी तो उसके सामने कोई टिकता नहीं है. बता दें, तंवर की यह तीखी प्रतिक्रिया हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की उस टिप्पणी पर आई है, जिसमें उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार का श्रीलंका जैसा हाल होने की बात कही थी.
हरियाणा के गृह मंत्री पर अशोक तंवर का पलटवार, कहा: BJP का होगा यूक्रेन से भी बुरा हाल - कांग्रेस पर अशोक तंवर
रोहतक के मदनलाल धींगड़ा कम्युनिटी सेंटर में पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद अशोक तंवर (Aam Aadmi Party leader Ashok Tanwar) ने भाजपा सरकार और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर...
अशोक तंवर ने शुक्रवार शाम को रोहतक के मदनलाल धींगड़ा कम्युनिटी सेंटर में पहुंचे थे. यह सम्मेलन 29 मई को कुरूक्षेत्र में होने वाली आम आदमी पार्टी की रैली के संदर्भ में बुलाया गया था. इस रैली को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे. अशोक तंवर इसी रैली का न्यौता देने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अनिल विज को निशाने पर लिया. विज भी शुक्रवार को रोहतक में ही थे. वे यहां जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिरकत करने के लिए आए थे.
अशोक तंवर ने राजस्थान के उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर में एक परिवार, एक टिकट से जुड़ा फैसला लिए जाने पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि ये कहने की बात होती है. जब टिकट बंटवारा होगा, तब पता चलेगा. यह तो साधारण लोगों के लिए है. वहीं, उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हरियाणा कांग्रेस के सारे प्रभारी चोर थे. सबकी गुरूग्राम में जमीन थी. किस प्रकार हरियाणा की जनता को लूटा गया, यह सबने देखा है और आज वही नेता किसानों के हितैषी होने का दावा कर रहे हैं.
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी निशाने पर लिया.
ये भी पढ़ें: सेना में भर्ती नहीं निकलने पर फूटा युवाओं का गुस्सा, हाथों में तिरंगा लेकर निकाला रोष मार्च