रोहतक:जिले के इस्माईला गांव के खेतों में एक युवक का शव मिला है. युवक की पहचान इस्माईला गांव के रहने वाले मनिंदर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक दिल्ली में एयरपोर्ट क्षेत्र में अपने चाचा के साथ कोरियर का काम करता था. मृतक के परिजनों ने मनिंदर के तीन दोस्तों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.
बताया जा रहा है कि इस्माईला गांव का रहने वाला मनिंदर भैया दूज पर अपने घर आया था. शाम को उसके पास किसी का फोन आया और वो घर से किसी से मिलने चला गया. लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी वो घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने कई जगह उसकी तलाश की. लेकिन उका कोई पता नहीं लगा. जिसके बाद परिजनों ने सांपला थाना में मनिंदर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.