हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक: ए सिंप्टोमेटिक मरीज घर पर हो सकेंगे आइसोलेट, फोन पर स्वास्थ्य विभाग पूछेगा हाल - rohtak corona update

बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज अब अपनी मर्जी से घर पर ही आइसोलेट हो सकते हैं. इन लोगों के लिए रोहतक में एक टीम बनाई गई है जो 24 घंटे इनकी निगरानी करेगी.

A sympathetic corona patient can be isolated at home in rohtak
फोन पर स्वास्थ्य विभाग पूछेगा हाल

By

Published : Jun 13, 2020, 7:35 PM IST

रोहतक:आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार A कटेगरी वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को अब उनकी मर्जी के अनुसार घर पर ही आइसोलेट किया जाएगा. इसके साथ ही घर पर आइसोलेट किए गए मरीजों की स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर 24 घंटे निगरानी करेंगे.

रोहतक स्वास्थ्य विभाग की अनोखी पहल, क्लिक कर देखें वीडियो
  • संक्रमित मरीजों को फोन करके उनका हलचाल पूछा जाएगा
  • स्वस्थ विभाग मरीज की दवा से लेकर डाइट तक की निगरानी रखेंगे
  • गंभीर लक्षण होने पर अस्पताल में भर्ती किया जाएगा
  • बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को ए सिंप्टोमेटिक कहा जाता है

रोहतक में अब तक 94 संक्रमित मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है. डॉक्टरों के अनुसार घर पर रहकर मरीज मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहता है और जल्दी ठीक होता है.

सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने कहा कि ICMR की गाइडलाइन के अनुसार कम गम्भीर मरीजों को उनके घर पर ही आइसोलेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मरीजों की मर्जी के अनुसार उन्हें घर पर ही रखा जाता है और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की एक टीम लगातार 24 घंटे निगरानी रखती है और समय समय पर फोन कर अपडेट लेती रहती है. घर मे आइसोलेट हुए मरीजों की डाइट ओर दवाई भी टीम के अनुसार मरीज को दी जाती है.

रोहतक में कोरोना की स्थिति

आपको बता दें कि शनिवार को रोहतक में 13 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 270 पहुंच गई है. एक्टिव केस 182 हैं. ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो अब तक 84 मरीज ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- पर्यावरण बचाने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल तय किया 3000 KM का सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details