हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक में वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 9 वारदातों का हुआ खुलासा

रोहतक जिला पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों को बुधवार को गिरफ्तार (Vehicle thief Arrested in Rohtak) कर लिया. इन सदस्यों से प्रारंभिक पूछताछ में 9 वारदातों का खुलासा हुआ है. ये आरोपी नशे के आदी हैं और अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए इन वारदातों को अंजाम देते थे. दरअसल पिछले कुछ माह से महम और कलानौर क्षेत्र में मोटरसाइकिल, थ्रेसर, डंपर, ट्रॉली आदि की चोरी की वारदातें लगातार हो रही थी.

Vehicle thief Arrested in Rohtak
Vehicle thief Arrested in Rohtak

By

Published : Oct 12, 2022, 10:51 PM IST

रोहतक: एसपी उदय सिंह मीना ने वारदातों का खुलासा करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया. एएसपी हेमेंद्र सिंह मीना ने बताया कि पुलिस टीम ने रोहतक के फरमाणा गांव निवासी विशाल उर्फ भोलू, रविंद्र उर्फ बिंदर, बिंटू और भैणी चंद्रपाल निवासी कपिल को गिरफ्तार (Vehicle thief Arrested in Rohtak) किया है. आरोपियों ने 7 मोटरसाइकिल महम और 2 मोटरसाइकिल हांसी (हिसार) से चोरी करने की वारदात कबूली है.

गिरोह में शामिल दो सदस्य फरार चल रहे हैं. ये दोनों वारदात के समय रेकी करने का काम करते थे. आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वे नशे के आदी हैं और अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए पहले तो अपने घर से अनाज, बर्तन आदि बेचते थे. बाद में इन्होंने मिलकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. वे पुरानी मोटरसाइकिलों को मास्टर-की के माध्यम से चोरी करने की वारदात को अंजाम देते थे.

साथ में चोरी के बाद बाइक में पेट्रोल निकाल कर बेच देते थे और बाइक को या तो कही सुनसान जगह पर छोड़ देते थे या फिर अपने किसी जानकार को चलाने के लिए पैसे लेकर दे देते थे. इन तरीकों से लिए गए पैसों से आरोपी नशीला पदार्थ खरीद कर नशा करते थे. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही पुलिस ने कलानौर में वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जिनसे 7 वारदातों का खुलासा हुआ था.

ये भी पढ़ें- रोहतक में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए दो युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details