रोहतक:लाख समझाने के बावजूद भी प्रेमी संग शादी की जिद पर अड़ी भतीजी को क्या मालूम था कि कभी जिसकी गोद में खेली वही चाचा उसका काल बनेगा. जिस भाई की कलाई पर राखी बांधी उसी हाथ से चलाई गई गोली उसकी जान लेगी.
दरअसल, बुधवार को रोहतक में घर वालों से छिपकर शादी करने आए प्रेमी जोड़े को लड़की के चाचा और भाइयों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. ये सारी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने अब तक इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है.
मुख्य आरोपी चाचा ने कहा है कि बेटी को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वो नहीं मानी. माता-पिता और भाई की मौत के बात चाचा पर ही पूजा की जिम्मेदारी थी. तीन साल पहले पूजा की शादी झज्जर जिले के खेड़ी जट में हुई थी. पति के साथ अनबन के चलते पति को छोड़ दिया. उसके बाद मृतक पूजा और रोहित एक दूसरे के पास आए और बाद में प्यार हो गया. ये बात चाचा कुलदीप को ना गवारा थी.
ऐसे रची हत्या की साजिश