रोहतक: काहनौर डिस्ट्रीब्यूटर में ज्यादा पानी आने से अचानक दरार आ गई जिसकी वजह से लगभग 200 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न हो गई है. किसानों को डर सताने लगा है कि पहले ही उन्होंने पछेती गेहूं की फसल की बिजाई की थी और अब यह पानी उनकी फसल को बिल्कुल खराब कर देगा.
लाहली-गढ़ी गांव के बीच टूटे इस डिस्ट्रीब्यूटर को बंद करने का काम फिलहाल नहरी विभाग के कर्मचारी करने में जुटे हुए हैं. हालांकि किसानों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी कई घंटों तक विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे.
रोहतक में काहनौर नहर टूटने से 200 एकड़ फसल जलमग्न. ये भी पढ़ें-'बहुत मश्किल है सभी को खुश करना, चिराग जलते ही अंधेरे तो बुझ ही जाते हैं'
आज सुबह लगभग 4 बजे काहनौर डिस्ट्रीब्यूटर की पटरी में दरार आ गई थी जो लगभग पानी के बहाव में 10 फीट चौड़ी बन गई. हालांकि ग्रामीणों ने इसे रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन पानी के बहाव के सामने उनकी एक न चली. जिसकी सूचना नेहरी विभाग को दी गई. नहरी विभाग के कर्मचारी काफी देर बाद मौके पर पहुंचे और जेसीबी मंगवाकर इस दरार को पाटने के काम में जुटे.
किसानों का कहना है कि बेमौसमी बरसात के चलते उन्होंने पछेती गेहूं की बिजाई की थी और अब उनकी फसल तैयार होने का समय भी आ गया था लेकिन नहर टूटने की वजह से अब उनकी लगभग 200 एकड़ फसल खराब हो जाएगी. उन्होंने विभाग पर डिस्ट्रीब्यूटर में ज्यादा पानी छोड़ने का आरोप लगाया. अब वे जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि उन्हें इस फसल का मुआवजा दिया जाए, ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके.
ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार के पास नहीं है मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के नागरिकता संबंधी दस्तावेज-RTI