हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में सफाई करने उतरे 2 कर्मचारियों की मौत - water treatment plant rohtak

रोहतक में दो सफाई कर्मचारियों की मौत (Safai Karamchari killed in Rohtak) से शनिवार को हड़कंप मच गया. दोनो सफाई कर्मचारी इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप में वाटर ट्रीटमेंट में सफाई करने के लिए उतरे थे. मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर बिना सेफ्टी किट के जबरदस्ती टैंक में उतारने का आरोप लगाया है.

रोहतक में सफाई कर्मचारियों की मौत
रोहतक में सफाई कर्मचारियों की मौत

By

Published : Sep 10, 2022, 8:50 PM IST

रोहतक: इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) में शनिवार को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (accident in rohtak water treatment plant) में सफाई करने के लिए उतरे 2 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने अग्निशमन कर्मचारियों की मदद से दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि बिना सुरक्षा किट के ही दोनों कर्मचारियों को ठेकेदार ने जबरन सफाई के लिए उतार दिया था. आईएमटी पुलिस स्टेशन में ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

आईएमटी में Haryana State Industrial and Infrastructure (HSII) का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट है. इस प्लांट में रोहतक के अटायल गांव निवासी रूपक व देवेंद्र ठेकेदार के जरिए काम करते थे. इस प्लांट में फैक्ट्रियों के गंदे पानी को साफ किया जाता है. शनिवार को एक सेफ्टी टैंक की मोटर खराब हो गई थी. दोनों कर्मचारी प्लांट के अंदर सफाई करने के लिए गए थे लेकिन वहीं पर दम घुट गया. इस वजह से वे वापस ही नहीं आ सके.

इसके बाद इन कर्मचारियों के साथियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. अग्निशमन विभाग की टीम को भी बुलाया गया. इसके बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया. मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने बिना सुरक्षा किट के दोनों को सफाई के लिए उतारा था. अंदर जहरीली गैस बनी हुई थी. इस वजह से दोनों की मौत हो गई. मृतक देवेंद्र के पिता सुरेंद्र ने कहा कि दबाव देकर ठेकेदार ने दोनों को सफाई के लिए उतारा था. इसलिए ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए. एएसपी मेधा भूषण ने बताया कि मृतकों के परिजनों के बयान के आधार पर ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details