हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक में एक ही दिन में मिले 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज, ज्यादातर का संबंध दिल्ली से - रोहतक नए कोरोना केस

रोहतक में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शनिवार को रोहतक जिले में एक ही दिन में 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है. इन नए मरीजों के सामने आने के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है.

rohtak corona
rohtak corona cases

By

Published : May 31, 2020, 7:21 PM IST

रोहतक: जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को रोहतक में रिकॉर्ड 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. इनमें से सात मरीज तो एक ही परिवार से हैं. वहीं इन नए मरीजों में से ज्यादातर का संबंध दिल्ली से बताया जा रहा है.

रोहतक में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

रोहतक में शनिवार को लगातार कोरोना के केसों की पुष्टि होती रही. स्वास्थ्य विभाग एक के बाद एक मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री सर्च करता रहा और मरीज मिलते चले गए. सबसे पहले ओल्ड हाउसिंग बोर्ड का एक पनीर डीलर कोरोना पॉजिटिव मिला. यह दिल्ली से पनीर लाता था. बताया जा रहा है कि यह अकेला रहता है. इसकी तबीयत खराब थी और एक निजी डॉक्टर से यह दवा लेने गया था. डॉक्टर का भी सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने ले लिया है.

रोहतक में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने दी जानकारी.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन 5.0: धार्मिक स्थल और शॉपिंग मॉल खोलने की तैयारी, शर्तों के साथ मिल सकती है छूट

इसके अलावा दिल्ली से सामान लाने वाले कोरोना पॉजिटिव कास्मेटिक व्यापारी के परिवार में कुल सात लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. व्यापारी करीब एक सप्ताह पहले ही दिल्ली से वापस लौटा था. शनिवार को व्यापारी के 70 वर्षीय पिता, 66 वर्षीय मां, 27 वर्षीय पत्नी, चार वर्षीय बेटा, 34 वर्षीय बहनोई, 26 वर्षीय बेटी व चार माह की भांजी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पीजीआई में पुरुष स्टाफ नर्स भी संक्रमित

वहीं पीजीआई के वार्ड चार में तैनात पुरुष स्टाफ नर्स के भी कोरोना संक्रमित पाए जाने से वार्ड में तैनात स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है. ये पुरुष स्टाफ नर्स सीएमओ ऑफिस के पीछे स्थित आदर्श नगर में रहता है. कोरोना संक्रमित नर्स के घर के आसपास व वार्ड चार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं पीजीआई प्रशासन वार्ड चार में तैनात स्टाफ की सूची तैयार करने में जुटा है, जिससे कि उनकी जांच हो सके और उन्हें क्वारंटाइन किया जा सके.

इसके अलावा सर्जरी विभाग में शुक्रवार को सोनीपत के एक मरीज की सर्जरी की गई थी. शनिवार को उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिसके बाद मरीज का ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों व अन्य स्टाफ को क्वारंटाइन करते हुए उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इसके अलावा विजय नगर कॉलोनी का एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित मिला है.

सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने बताया कि शनिवार को कुल 19 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए मरीज सामने आने के बाद संबंधित एरिया को कंटेनमेंट जोन और आसपास के एरिया को बफर जोन में शामिल किया है. सभी संक्रमित मरीजों के परिजनों की जांच गंभीरता से कराई जा रही है. साथ ही कंटेनमेंट व बफर जोन में घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें-मिशन वंदे भारत: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को किया गया एयरलिफ्ट, चंडीगढ़ पहुंची फ्लाइट

ABOUT THE AUTHOR

...view details