रोहतकः जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा की टीम ने 10 हजार रुपए के वांटेड (rewarded criminal arrested in Rohtak) आरोपी रोहित उर्फ भांजा को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, धोखाधड़ी व चोरी समेत 9 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. अपराध जांच शाखा की टीम गश्त पर थी. इसी दौरान खिडवाली ड्रेन के पास खड़े एक युवक को शक के आधार पर काबू किया गया.
रोहतक में 10 हजार का इनामी वांटेड अपराधी गिरफ्तार, देसी पिस्तौल बरामद - rohtak crime news
रोहतक में इनामी बदमाश गिरफ्तार (rewarded criminal arrested in Rohtak) हुआ है. जिला अपराध जांच शाखा ने उसे देसी पिस्तौल के साथ खिडवाली ड्रेन के पास से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारा आरोपी 9 से ज्यादा मामले में आरोपी था और उस पर 10 हजार रुपये ईनाम घोषित था.
युवक से पूछताछ करने पर उसकी पहचान दिल्ली के कुतुबगढ़ निवासी रोहित उर्फ भांजा के रूप में हुई. तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्तौल भी बरामद हुई है. सदर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह रोहतक पुलिस की अति वांछित सूची मे शामिल है. उस पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था.
अपराध जांच शाखा के प्रभारी नवीन जाखड़ ने बताया कि आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. रोहित उर्फ भांजा पर पर दिल्ली पश्चिम विहार में हत्या का एक व लूट, चोरी, धोखाधड़ी के दिल्ली मे 6, रोहतक मे हत्या का प्रयास का एक और सोनीपत में चोरी का एक केस दर्ज है. प्रभारी ने बताया कि रोहतक के खिडवाली गांव में रोहित उर्फ भांजा ने 6 अप्रैल 2021 को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दुकान में घुसकर फायर किया था. इस मामले में भी वह फरार चल रहा था.