पानीपत: स्थाई काम ना मिलने से नाराज युवाओं ने पानीपत के लघु सचिवाल में प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवाओं का आरोप है कि उन्हें स्थाई काम नहीं दिया जा रहा. उनसे वादा किया गया था कि सौ दिन रोजगार दिया जाएगा, लेकिन उन्हें सिर्फ कुछ दिन के लिए काम पर रख कर हटा दिया गया.
पानीपत: रोजगार मांग रहे सक्षम युवा, जमकर की नारेबाजी - hindi khabren
युवाओं का आरोप है कि उन्हें स्थाई काम नहीं दिया जा रहा. उनसे वायदा किया गया था कि सौ दिन रोजगार दिया जाएगा.
![पानीपत: रोजगार मांग रहे सक्षम युवा, जमकर की नारेबाजी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3499189-576-3499189-1559918898204.jpg)
सक्षम युवाओं ने की प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
क्लिक कर देखें वीडियो
साथ ही उनका आरोप है कि सक्षम योजना के तहत अपात्र युवाओं को काम पर रखा जा रहा है जबकि जो पात्र युवा हैं उन्हें काम नहीं दिया जा रहा. युवाओं ने मांग की है कि उन्हें नियमित रूप से काम पर रखा जाए. बता दें कि युवा ओं ने स्थाई काम की मांग को लेकर पानीपत उपायुक्त और लेबर कमिश्नर को मांग पत्र सौंपा है.