पानीपत: हरियाणा के पानीपत में मामूली बात को लेकर युवक की हत्या कर दी (youth murder in panipat) गई. घटना पानीपत के पसीना कला गांव की है, जहां पर बीड़ी न देने पर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक युवक के परिजनों ने एक महिला सहित चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
मृतक संदीप की मां नरेशो देवी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने बताया कि वह पानीपत के पसीना कला गांव की रहने वाली है. उनका परिवार मेहनत मजदूरी करके गुजारा करता है. मृतक की मां ने बताया कि उनका सबसे छोटा बेटा संदीप जिसकी उम्र 24 साल की है, वह कैथल में दिहाड़ी मजदूरी करता था. कुछ दिन पहले ही वह पानीपत आया हुआ था. पानीपत अपने घर आकर वह राजमिस्त्री का काम करने लगा था.
24 सितबंर को मृतक संदीप का गांव के ही जयकुमार और दीपक से झगड़ा हो गया. मृतक की मां ने बताया कि जयकुमार और दीपक ने संदीप के साथ मारपीट की. घर आकर संदीप ने अपनी मां नरेशो देवी से सारी बात बताई. मृतक संदीप ने अपनी मां को बताया था कि आरोपियों ने उससे बीड़ी मांगी थी लेकिन उसने बीड़ी देने से मना कर दिया. इसके साथ ही मृतक संदीप ने आरोपियों से ये कह दिया कि इतने बड़े घर के होने के बाद भी बीड़ी मांगकर पीते हो. ये बात आरोपियों को नागंवार गुजरी और उन्होंने मृतक के साथ मारपीट कर (Youth murder for beedi in Panipat) दी.