हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Paniapt Crime news: रामलीला देखने गए युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, गांव के चार युवकों पर लगे आरोप - 4 युवकों ने मनोज को पीटना

Paniapt Crime news : समालखा खंड के कुहाड़ पाना गांव में शनिवार रात एक युवक की हत्या कर दी (Murder in Panipat) गई. हत्या करने वाले कोई और नहीं, बल्कि गांव के ही 4 युवक हैं. आरोपियों और युवक के बीच एक दिन पहले युवक से कहासुनी हुई थी. इसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने युवक को बीती रात उसके घर के बाहर गली में रोक लिया और उस पर ताबड़तोड़ चाकू व बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला किया.

Murder in Panipat
रामलीला देखने गए युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, गांव के चार युवकों पर लगे आरोप

By

Published : Oct 2, 2022, 1:07 PM IST

पानीपत:हरियाणा के पानीपत में मनोज नाम के एक युवक की हत्या (Youth Murder In Panipat) का मामला सामने आया है. युवककी हत्या चाकू से गोदकर की गई है. मृतक युवक कुहाड़ पाना गांव का रहने वाला था. मनोज की हत्या का आरोप गांव के ही चार युवकों पर लगा है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल पुलिस ने आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है.


मृतक के चाचा बिजेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका 25 साल का भतीजा मनोज कल रात को रामलीला देखने के लिए गया था. जब वह रामलीला देख कर रात को घर वापस लौट रहा था तो गांव के ही 4 युवकों ने मनोज को पीटना (Four youths beat up Boy)शुरू कर दिया. हत्या की इस वारदात को मृतक युवक के घर से थोड़ी ही दूरी पर अंजाम दिया गया है.

उन्होंने कहा कि रात को जब उन्हें चीख पुकार सुनाई दी तब वह घर से बाहर निकले. इस दौरान उन्होंने देखा कि गांव के ही रहने वाले साहिल, रोमी, रुस्तम और हिमांशु मनोज के साथ मारपीट कर रहे हैं. देखते ही देखते हिमांशु ने मनोज को चाकुओं से गोदना शुरूकर दिया. जबकि रूस्तम ने बर्फ तोड़ने वाले सुए से मनोज पर एक के बाद एक कई वार कर दिया.

बिजेंद्र ने बताया की एक रात पहले आरोपी युवकों की भतीजे मनोज के साथ कहासुनी हुई थी जिसके चलते आरोपी ने उसके भतीजे मनोज की हत्या की (Youth Murder In Panipat) है. आरोपियों ने जाते- जाते परिवार के अन्य लोगो को भी जान से मरने की धमकी दे कर मौके से फरार हो गए. इसके बाद वो आनन फानन में मनोज को लेकर सिविल हॉस्पिटल में पहुंचे जहां डॉक्टर ने मनोज को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल परिजनों की शिकायत पर चारो युवकों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details