हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पार्क में मिलने गई छात्रा को कार में ले गए युवक, बेहोशी की हालत में फेंका, गिरफ्तार - मॉडल टाउन पानीपत समाचार

शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा बोसाराम चौक के नजदीक पार्क के पास से स्कूटी से ट्यूशन पढ़ने जाती है. वो अपने परिचित युवकों से मिलने पार्क में पहुंची थी.

panipat
लड़की को फेंका

By

Published : Jan 25, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 5:06 PM IST

पानीपत: शहर के पॉश एरिया मॉडल टाउन में छात्रा का अपहरण कर उसे बेहोशी की हालत में कुछ युवक पार्क में छोड़ गए. आरोपित युवक जब छात्रा को कार से उतार कर पार्क में छोड़ रहे थे, तभी कुछ लोगों ने देख लिया और कार सवार दो युवकों को पकड़ लिया. छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्रा के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने दोनों को युवकों को हिरासत में ले लिया है. वहीं लड़की के परिजन इस मामले में बोलने से बच रहे हैं.

बेहोशी की हालत में छोड़ा

मॉडल टाउन में एक छात्रा पार्क में दोस्तों से मिलने मिलने के लिए पहुंची तो युवक उसको कार में ले गए. तीन घंटे तक कार में घुमाया उसके बाद बेहोशी की हालत में उसे फेंक दिया.

पार्क में मिलने गई छात्रा को कार में ले गए युवक

शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा बोसाराम चौक के नजदीक पार्क के पास से स्कूटी से ट्यूशन पढ़ने जाती है. वो अपने परिचित युवकों से मिलने पार्क में पहुंची. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, कुछ युवक उस लड़की को कार में बैठाकर ले गए. स्कूटी पार्क के बाहर खड़ी रही. युवकों ने उसे वापस छोड़ा तो वो बेहोशी की हालत में थी. छात्रा को जैसे ही वहां उतारा तो पार्क में टहल रहे आसपास के लोग एकत्र हो गए. किसी ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को सूचना दी. युवकों को पकड़ लिया गया.

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने किशोरी को अस्पताल पहुंचा कर, उसके पिरजनों को सूचना दी. पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर कार और स्कूटी कब्जे में ले ली. छात्रा से दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है. वहीं परिजनों ने इस सरे मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- SYL पर CM मनोहर लाल का बयान, कहा- सुप्रीम कोर्ट ही न्याय करेगा

Last Updated : Jan 25, 2020, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details