पानीपत: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने हाथरस में दलित लड़की के साथ हुए गैंगरेप को लेकर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ जी टी रोड़ पर प्रदर्शन करते हुए सरकारी अस्पताल के सामने बीजेपी योगी सरकार का पुतला दहन किया.
प्रर्दशनकारियों ने बताया कि 14 सितंबर को हाथरस में चार दरिंदों ने एक दलित लड़की के साथ गैंगरेप किया गया. वहीं 29 सितंबर को दिल्ली के अस्पताल में उसकी दर्दनाक मौत हो गई. उनका कहना है कि बीजेपी राज में महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला साबित हो रहा है.