हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत में हाथरस रेप मामले के खिलाफ योगी सरकार का पुतला दहन - पानीपत हाथरस रेप

पानीपत में हाथरस रेप मामले को लेकर बीजेपी की योगी सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान लोगों ने कहा कि बीजेपी राज में महिला अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

Yogi government effigy burnt in Panipat against Hathras rape case
पानीपत में हाथरस रेप मामले के खिलाफ योगी सरकार का पुतला दहन

By

Published : Oct 1, 2020, 6:18 PM IST

पानीपत: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने हाथरस में दलित लड़की के साथ हुए गैंगरेप को लेकर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ जी टी रोड़ पर प्रदर्शन करते हुए सरकारी अस्पताल के सामने बीजेपी योगी सरकार का पुतला दहन किया.

प्रर्दशनकारियों ने बताया कि 14 सितंबर को हाथरस में चार दरिंदों ने एक दलित लड़की के साथ गैंगरेप किया गया. वहीं 29 सितंबर को दिल्ली के अस्पताल में उसकी दर्दनाक मौत हो गई. उनका कहना है कि बीजेपी राज में महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला साबित हो रहा है.

पानीपत में हाथरस रेप मामले के खिलाफ योगी सरकार का पुतला दहन

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हाथरस रेप मामले को लेकर जनवादी महिला समिति, दलित अधिकार मंच, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन, जन कल्याण सोसायटी, राष्ट्रीय दलित न्याय आंदोलन संगठन के प्रतिनिधियों की मांग है कि सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित की जाए.

ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों के विरोध में इनेलो, अभय चौटाला बोले- मैं होता तो दे देता इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details