पानीपत: मजदूर संगठनों ने लघु सचिवालय में जोरदार प्रदर्शन किया और अधिकारियों को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. कर्मचारी नेताओं और आंगनवाड़ी कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित करे जब तक सरकार ये कदम नहीं उठाती तब तक उन्हें 18 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाए और हेल्पर को 9000 की प्रतिमाह दिया जाए.
पानीपतः पक्का करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे कर्मचारी - protest
कर्मचारी नेताओं और आंगनवाड़ी कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित करे जब तक सरकार ये कदम नहीं उठाती तब तक उन्हें 18 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाए
पानीपत में मजदूरों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया
ये भी पढ़ें- सोनीपतः भावी सीएम के पोस्टर पर ये बोले अशोक तंवर
वहीं दूसरी और भारतीय मजदूर संघ के नेता ने बताया कि पिछले समय बातचीत के दौरान सरकार ने उनकी काफी मांगें मान ली थी जो अभी तक पूरी नहीं की गईं. कर्मचारियों ने कहा कि मांग नहीं मानी गई तो केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हरियाणा सरकार के खिलाफ ठोस कदम उठाया जाएगा.