हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

द्रोणाचार्य शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी की महिला शूटरों ने हरियाणा शूटिंग चैंपियनशिप में जीते 3 गोल्ड - हरियाणा शूटिंग चैंपियनशिप न्यूज

हरियाणा शूटिंग चैंपियनशिप में द्रोणाचार्य शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी के 70 शूटरों ने हिस्सा लिया था. इस चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में महिला वर्ग में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. वहीं, महिला वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल में आकृति दहिया ने जूनियर व सीनियर वर्ग में 2 गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.

Shooting
Shooting

By

Published : Mar 23, 2021, 2:06 PM IST

पानीपत: यहां 27 फरवरी 2021 से 15 मार्च तक चली पांचवी हरियाणा शूटिंग चैंपियनशिप में लगभग छह हजार शूटरों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी के 70 शूटरों ने हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़े- नेशनल थ्रो बॉल प्रतियोगिता: हरियाणा टीम ने जीती ट्रॉफी, झारखंड को तीसरा स्थान

इस चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में महिला वर्ग में अनु वत्स ने 400 में से 380 का स्कोर बनाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. वहीं, महिला वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल में आकृति दहिया ने 400 में से 398 का स्कोर बनाकर जूनियर व सीनियर वर्ग में दो गोल्ड मेडल जीते.

अकैडमी में पहुंचने पर पानीपत नगर निगम की मेयर अवनीत कौर ने विजेता शूटरों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और सभी शूटरों को आगे होने वाली चैंपियनशिप के लिए मेडल लाने के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढ़े- अपने प्रेमी के दबाव में आकर महिला ने नाबालिग बेटी की कराई शादी तो हुआ कुछ ऐसा

इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुरेंद्र गर्ग व पार्षद शिव कुमार मौजूद रहे. एकेडमी के संचालक जसवीर कुमार व एकेडमी के सभी शूटरों ने मेयर तथा पार्षदों को बुके देकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details