पानीपत:गांव जलालपुर-1 में रविवार को नेशनल महिला ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अनलॉक-5 में खेलों के आयोजन को मिली राहत के बाद पानीपत में सुरक्षा उपायों के बीच आयोजित हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों ने दम दिखाया.
इस टूर्नामेंट में 8 राज्यों से 28 टीमें भाग ले रही हैं. इन टीमों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी भी शामिल हैं. इस दौरान भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की कप्तान निर्मल तंवर भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंची.