हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत - woman-dies-negligence-doctor-panipat

पानीपत के तहसील कैंप इलाके में एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक महिला को एक के बाद एक लगातार तीन ग्लूकोज की बोतलें लगा दी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

woman-dies-due-to-negligence-of-doctor-in-panipat
पानीपत में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत

By

Published : May 3, 2021, 1:53 PM IST

पानीपत:जिले में महामारी फैलने के बावजूद झोलाछाप डॉक्टर बाज नहीं आ रहे हैं. उन्हें किसी की जान से कोई मतलब नहीं है. उन्हें मतलब है तो सिर्फ चंद रुपए कमाने का. ऐसा ही एक मामला पानीपत के तहसील कैंप इलाके में देखने को मिला. जहां दीपक शर्मा नामक डॉक्टर ने एक महिला को एक के बाद एक लगातार तीन ग्लूकोज की बोतलें लगा दी.

इलाज के नाम पर महिला को ग्लूकोज की बोतल में ही कुछ टीके भी लगाए गए. इसके बाद जब महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो वह बहाने बनाने लगा. महिला को तुरन्त परिजनों के द्वारा दूसरे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसी बीच झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान बंद करके भाग गया.

महिला की मौत के बाद से डॉक्टर फरार है. वहीं परिजनों द्वारा डॉक्टर के खिलाफ जमकर हंगामा किया गया. फिलहाल मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है. परिजनों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस में दे दी गई है.

ये भी पढ़ें-पानीपत स्वास्थ्य विभाग ने लिंग जांच के आरोप में झोलाछाप डॉक्टर को किया काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details