पानीपत:अहर गांव में कंसल भट्टे पर दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. दीवार के नीचे भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों के पांच बच्चे दब गए. जिनमें से एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया और बाकी तीनों को चोटें आईं हैं.
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला इस्लाम भट्टे पर पिछले लंबे समय से काम कर रहा है. आज सुबह जब उसके बच्चे घर पर खेल रहे थे तभी अचानक दीवार गिरी और उसके नीचे पांचों बच्चे दब गए.