पानीपत: सेक्टर 11-12 में 6 नवंबर से विशेष तरह के वोकल फॉर लोकल मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में स्वयं सहायता समूह चलाने वाली महिलाएं, लुहार, घुमंतू जनजाति के लोगों द्वारा बनाई गई वस्तुओं को शामिल किया जाएगा.
इस मेले का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी सामान को बढ़ावा देना है. इसके साथ-साथ प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें सामान बनाने वाले के साथ खरीदने वाले भी मौजूद रहेंगे. हस्त निर्मित सामान के साथ-साथ लोक कला संगीत का भी आयोजन किया जाएगा.