पानीपत:पानीपत में सड़क दुर्घटना में समालखा के विधायक के मामा के पोते और दोहते की सड़क हादसे में मौत हो गई. गांव रसूलपुर के पास ट्रैक्टर पर सवार होकर यूपी से हरियाणा में किसी काम से आ रहे थे. इसी दौरान अज्ञात डंपर की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. मृतकों में 26 वर्षीय रवि व 27 वर्षीय विकास शामिल है
समालखा विधायक धर्म सिंह छौक्कर के भाई कवर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों युवक उनके रिलेटिव हैं और उनके मामा के पोता व दोहते हैं. जो कि ट्रैक्टर पर सवार होकर उत्तर प्रदेश से हरियाणा में किसी काम से आ रहे थे. जैसे ही गांव रसूलपुर के पास पहुंचे. तो एक अज्ञात डंपर चालक ने टक्कर मार दी.