पानीपत: सीआईए-2 पुलिस ने घर और फैक्ट्री में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को सोमवार रात को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सोनू पुत्र अनिल निवासी बकरीकोल जिला पूर्निया बिहार व संतोषराम पुत्र चन्द्रदीप निवासी मोहदीलगर जिला समस्तीपुर बिहार हाल किरायेदार हरिनगर पानीपत के रूप में हुई है.
आरोपियों ने नशे की लत को पूरा करने के लिये पैसों की जरूरत पड़ी तो चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. आरोपियों से चोरी की दों वारदातों का खुलासा हुआ है और चोरीशुदा जैवरात, एक एलसीडी व एक पावर बैंक बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-पानीपत: जिला सुपरवाइजर शिव कुमार की हत्या मामले में पांच गिरफ्तार
सीआईए-2 पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को सब्जी मंडी कच्चा कैंप पानीपत से काबू किया था. आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. सीआईए–2 प्रभारी इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को पुलिस की एक टीम गस्त के दौरान कच्चा कैम्प में मौजूद थी.
टीम को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्ध किस्म के दो युवक सब्जी मंडी कच्चा कैम्प में किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. इस सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देते हुए दोनों संदिग्ध युवकों को काबू किया. पूछताछ करने पर आरोपियों ने बीते दिनों थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के अन्तर्गत चोरी की दो वारदातों को अंजाम देने के बारे में कबूला.
ये भी पढ़ें-पानीपत में मकान का लेंटर डालते समय नीचे गिरी प्लेट से महिला घायल