हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत: नौकरी से निकाले गए 8 ट्यूबवेल ऑपरेटरों ने जिला उपायुक्त से लगाई गुहार - ट्यूबवेल ऑपरेटर मुलाकात डीसी पानीपत

पानीपत में 7-8 ट्यूबवेल ऑपरेटरों को एक्सईएन द्वारा नौकरी से निकाल दिया गया है. जिसके बाद उन्होंने जिला उपायुक्त के सामने न्याय की गुहार लगाई है. ट्यूबवेल ऑपरेटरों का कहना है कि उन्हें रंजिश के चलते निकाला गया है.

Tubewell operators fired in Panipat
पानीपत: 7-8 ट्यूबवेल ऑपरेटरों को नौकरी से निकाला, जिला उपायुक्त से लगाई गुहार

By

Published : Jun 17, 2020, 11:06 AM IST

पानीपत:जिले में पब्लिक हेल्थ के अंडर आने वाले ट्यूबवेल पर काम करने वाले ऑपरेटर ठेकेदार और एक्सईएन की रंजिश की भेंट चढ़ने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पानीपत में करीब 35 ट्यूबवेल ऑपरेटर हैं, जिनमे से 7-8 ऑपरेटरों को एक्सईएन ने सैलरी बढ़ाए जाने की मांग को लेकर निकाल दिया है. वहीं ट्यूबवेल ऑपरेटरों का कहना है कि उन्हें रंजिश के चलते निकाला गया है.

ट्यूबवेल ऑपरेटरों का आरोप है कि उन्हें पहले 4 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाते थे, लेकिन जब से ठेकेदार आया है तब से उन्हें 2 हजार रुपये महीना देने की बात कही जा रही थी, जिसका उन्हेंने विरोध किया. जिसके बाद उन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया. नौकरी से हटाए जाने का बाद ट्यूबवेल ऑपरेटरों में रोष देखने को मिल रहा है.

नौकरी से निकाले गए 8 ट्यूबवेल ऑपरेटरों ने जिला उपायुक्त से लगाई गुहार

ये भी पढ़िए: चीन से हुई झड़प पर बोले दीपेंद्र, 'हर देशवासी खड़ा है भारतीय सेना के साथ'

बता दें कि ट्यूबवेल ऑपरेटर इकट्ठा होकर जिला परिषद के सदस्यों से मिले. जिसके बाद उन्होंने पानीपत उपायुक्त के सामने न्याय की गुहार लगाई. ट्यूबवेल ऑपरेटरों ने जिला उपायुक्त से मिलकर सैलरी बैंक के माध्यम से दिलवाने और हटाए गए कर्मचारियों को बहाल करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details