हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गर्मी का आंखों पर सितम, अस्पताल में लगा मरीजों का तांता

भीषण गर्मी के बाद लोग आंखों की समस्या से जूझ रहे हैं और अस्पताल में आंखों की परेशानी लेकर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लेकिन लोगों की मानें तो यहां अव्यवस्थाओं का अंबार है और समय से डॉक्टर भी नहीं मिलते.

गर्मी से लोगों के आंख में परेशानी

By

Published : Jun 4, 2019, 7:47 PM IST

पानीपत: प्रदेश में लू के थपेड़ों से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो गर्मी से राहत मिलने की अभी संभावना नहीं दिख रही. धूल भरी आंधी का असर रहेगा. इसी बीच मौसमी बीमारियां शुरू हो गई हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

गर्मी से लोगों की आंखों में हो रही परेशानी
सरकारी अस्पताल में आंखों की परेशानी लेकर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ओपीडी में एलर्जी, लालिमा, पानी आना और आंसुओं के सूखने की समस्या के मरीजों में इजाफा हो गया है.

अस्पताल में फैली अव्यवस्थाएं
ये मरीज अपनी-अपनी परेशानी लेकर सरकारी अस्पताल तो पहुंच रहे हैं पर यहां अव्यवस्थाओं का अंबार है. जिससे मरीज परेशान हैं. कहीं डॉक्टर नहीं है तो कहीं अस्पताल में लोग गर्मी से जूझ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details