हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत: अमर शहीद हरि सिंह का बलिदान दिवस मनाया गया - hari singh panipat

शहीद हरि सिंह का बलिदान दिवस पानीपत स्थित शहीदी स्मारक पर मनाया गया. शहीद हरि सिंह भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1965 के युद्ध में 14 सितंबर 1965 को शहीद हो गए थे.

Tribute paid to shaheed Hari Singh in panipat
Tribute paid to shaheed Hari Singh in panipat

By

Published : Sep 14, 2020, 10:25 PM IST

पानीपत: सोमवार को शहीद सेवा दल पानीपत की टीम द्वारा अमर शहीद हरि सिंह का बलिदान दिवस पानीपत स्थित शहीदी स्मारक पर मनाया गया. शहीद हरि सिंह भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1965 के युद्ध में 14 सितंबर 1965 को शहीद हो गए थे.

शहीद सेवा दल पानीपत टीम के द्वारा उनके बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. शहीद सेवा दल की लीगल सेल की प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बड़े दुर्भाग्य की बात तो ये है कि सैनिक तो देश पर शहीद हो जाता है और उनके परिवार वाले और समाज के लोग उन्हें धीरे-धीरे भूल जाते हैं.

बता दें कि, 1965 में भारत-पाक के युद्ध के दौरान गांव पट्टीकल्याण, पानीपत के शहीद जवान हरि सिंह दुश्मनों से लोहा लेते हुए देश पर शहीद हो गए थे. शहीद जवान हरि सिंह को पानीपत जिले के शहीद स्मारक पर पहली बार श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें- हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए शब्दकोश बढ़ाने की जरूरत- प्रोफेसर गुरमीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details