पानीपत: सोमवार को शहीद सेवा दल पानीपत की टीम द्वारा अमर शहीद हरि सिंह का बलिदान दिवस पानीपत स्थित शहीदी स्मारक पर मनाया गया. शहीद हरि सिंह भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1965 के युद्ध में 14 सितंबर 1965 को शहीद हो गए थे.
शहीद सेवा दल पानीपत टीम के द्वारा उनके बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. शहीद सेवा दल की लीगल सेल की प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बड़े दुर्भाग्य की बात तो ये है कि सैनिक तो देश पर शहीद हो जाता है और उनके परिवार वाले और समाज के लोग उन्हें धीरे-धीरे भूल जाते हैं.